सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Rahul negi… हाइवे पर सड़क पार करने के दौरान मुरादाबाद के दो युवकों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सप्त ऋषि बैरियर के पास देर रात दो युवक सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान देहरादून की ओर से हरिद्वार की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर फरार हो गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने एक टीम के साथ मिलकर दोनों को गंभीर घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी गांव पैंदापुर बदरपुर मुरादाबाद हाल निवासी प्रेम विहार चौक हरिपुर कला रायवाला के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक का नाम विकास सिंह निवासी कांठ जिला मुरादाबाद हाल निवासी राधा मुनि आश्रम के पास हरिद्वार है। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। दोनों के स्वजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। बताया कि वाहन चालक का कुछ पता नहीं चल पाया है। लिखित तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *