Ruchi negi…विधानसभा में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने नाराजगी जताई। पदाधिकारियों ने मंत्री से माफी मांगने को कहा। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से आगामी दो विधानसभा सत्र में मंत्री के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाए कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विवादित बयान जारी कर उत्तराखंड की जनता को अपमानित करने का काम किया है। निकाय चुनाव में भी उनका आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसके अलावा एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। आरोप लगाए मंत्री पहाड़ और मैदान को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह से उत्तराखंड का माहौल खराब हो रहा है। बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्री की इस्तीफा की मांग की जाएगी। कार्रवाई न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
आरआरपी के अध्यक्ष ने मांगा मंत्री से इस्तीफा
