धारदार हथियार से हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज

Dehradun, राजपुर रोड स्थित चर्च में तेजधार हथियारों से हमला करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में पादरी विशाल चरन निवासी सेंटजेम्स चर्च एनफील्ड, विकासनगर ने बताया कि मोरिसन मैमोरियल चर्च राजपुर रोड आगरा डायोसिस (सीएनआइ डाईसिस) की एक ईकाई है। चर्च व उसके अधीन आने वाले सभी चर्चों का प्रबंधन आगरा डायोसिस (सीएनआई डाईसिस) की ओर से किया जाता है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को इस्टर का पर्व था, जिसके चलते रैवरन विशाल चरण एंव रैवरल एसपी लाल को चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित करने के लिए नियुक्त किया गया था। जब रैवरन विशाल चरण व रैवरन एसपी लाल अन्य सदस्यों के साथ प्रार्थना सभा के लिए चर्च में गए तो निर्मल जेकब ने अपने समर्थकों के सार्थ चर्च का मुख्य गेट बंद कर रखा था। आग्रह करने पर भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। भीड़ जमा होता देख निर्मल जैकब व उसके साथियों ने कुछ देर बाद दरवाजा खोला और रैवरन विशाल चरण, रैवरन एसपी लाल तथा उनके अन्य सदस्यों को वहां से चले जाने के लिए कहा। जब उन्होंने कहा कि बिना प्रार्थना सभा आयोजित किए वहां से नहीं जाएंगे तो इस पर निर्मल जेकब व उसके साथी कर्नल संजय वाशिंटन, इशान डेविड वाशिंगटन, रजनी वाशिंगटन, रोहित बैंजीपन सिंह, आशीष मसीह, डा. सौरभ कुमार गुप्ता, समीर इमैनवल डीकैस्टो, जैनेश पीटर, आशिमा चंद क्रोधित हो गए और गाली गलौच करते हुए तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
अचानक हमले के चलते सभा में आए सदस्य वंदना शेरिंग, सैन्ड्रा पल, पादरी विशाल चरन, स्टीफन सिंह, रिबैका सिंह, शैरी विल्सन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *