Dehradun: दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के मूल्य में चार रूपये तक की बढ़ोत्तरी की है। कल सोमवार से बाजार में उपभोक्ताओं को बढ़ाए गए कीमत पर दूध की बिक्री की जाएगी। प्रति लीटर दूध पर तीन से चार रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई। हालांकि ऐजेंट को प्रति पैकेट पर दो से चार रुपये तक का कमीशन दिया गया है।
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रधान प्रबंधक सक्षम श्रीवास्तव ने बताया फूल क्रीम प्रति लीटर 70 रुपये, 450 एमएल पैकेट 34 रुपये, स्टैडर्ड 68 रुपये, काउ मिल्क 60 रुपये प्रति लीटर, काउ मिल्क लूज 56 रुपये प्रति लीटर, टोंड 58 रुपये प्रति लीटर, डबल टोंड 52 रुपये, डबल टोंड 370 प्रति पैकेट 20 रुपये, डबल टोंड 170 एमएल प्रति पैकेट 10 रुपये में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। बढ़ाई गई कीमत कल यानि सोमवार से लागू की जाएगी।
सोमवार से महंगा हो जाएगा आंचल दूध
