दूध की डेयरी, मोबाइल शाप में शराब का कारोबार
Haridwar…… दूध की डेयरी और मोबाइल शाप को आधार बनाकर शराब के कारोबार का आबकारी विभाग ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
मामला हरिद्वार रानीपुर मोड़ का है। आबकारी विभाग को जानकारी मिली कि डेयरी और मोबाइल की दुकान पर शराब बेची जा रही है। टीम मौके पर पहुंची तो मामले का पर्दाफाश हुआ। वहीं कुछ दूरी पर मोबाइल शाप से शराब का जखीरा बरामद किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।