Ruchi negi: विभिन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चिपको आंदोलन की प्रणेता गौर देवी सम्मान से सम्मानित किया गया। महिलाओं ने सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
जजीएमएस रोड स्थित होटल लिगेसी प्राइम में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दर्जाधारी विनोद उनियाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक , महिला अधिकार, महिला स्वास्थ्य, पर्यावरण , आजीविका वर्धन , लेखन, खेल कूद, स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 31 महिलाओं को चिपको आन्दोलन की प्रणेता गौरा देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बताया कार्यक्रम में कौसानी अल्मोड़ा से पूजा मेहरा, देहरादून से विभा नौडियाल, पूनम सती, गीतांजलि दत्त डा. अल्का पांडे, ऋचा डोभाल, श्रुति कौशिक, नीता कांडपाल , शकुंतला पांडे, सीमा कटारिया, कत्थक नृत्यांगना मनोरमा नेगी, पुष्पा भट्ट, कुसुम भट्ट, पूजा संधु, नेहा ग्रोवर, दिल्ली नोयडा से पूजा भट्ट एवं सुषमा थापा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों की रसोई और जोमेटो के संयुक्त तत्वाधान में बुजुर्गों को भोजन उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रम को भी लांच किया गया। इस मौके पर मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव कुंवरदीप सिंह,अरूण ठाकुर, जेपी मैठाणी , अंजू भर्तरी, हरप्रीत सिंह, प्रमिला गौड़, परमजीत कौर, आरती जायसवाल, प्रेमलता, श्रृद्धा उनियाल, पूजा सिंह और सुमन सिंह मौजूद रही।