Ruchi negi… पत्नी तान्या के सिर पर गोली मारने के बाद फरार चल रहे शुभम को पुलिस ने दबोच तो लिया। लेकिन बदमाश को दबोचने गए दो चौकी इंचार्ज की घोर लापरवाही से एक दरोगा मिथुन कुमार घायल हो गए। जिनका इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह दोनों इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरअसल, सोनीपत निवासी शुभम पत्नी को गोली मारने के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जाल बिछाया था। पुलिस को जब आरोपी की लोकेशन मसूरी के एक होटल में मिली, तो एसएसपी ने मालदेवता चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार, मयूर विहार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह, बालावाला चौकी इंचार्ज सुनील नेगी, दो कॉस्टेबल को आरोपी की गिरफ्तारी को पूरी योजना के तहत भेजा । पुलिस हथियार से लैस थी। मौके पर पहुंचने के बाद जैसे ही चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने दरवाजा खटखटाया । दरवाजा खुलते ही आरोपी शुभम निवासी महावीर कालोनी थाना सिविल लाइन सोनीपत हरियाणा ने उनके पेट में गोली मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम दृष्टया पाया गया कि चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह व सुनील नेगी ने बदमाश को पकड़ने के अपेक्षित प्रयास नहीं किए। पुलिसकर्मी हथियारबंद होने के बावजूद बदमाश वहां से आसानी से निकल गया, जबकि जहां से बदमाश भागा, वहां पर एक ही गैलरी थी। हालांकि, बाद में दूसरी पुलिस टीम ने एनकाउंटर में शुभम के पैर में गोली मार दी। यहां से आरोपी निकलने में सफल रहा , लेकिन कुठालगेट के पास पुलिस ने दबोच लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को पूरी घटना का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद दोनों चौकी इंचार्जों की लापरवाही सामने आई है, दोनों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और अत्यधिक सक्रियता की जरूरत होती है। यह प्रशिक्षण के दौरान सिखाया जाता।