Ruchi negi …. ठेकेदार से 10 लाख की गुल निर्माण के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजलेंस ने रंगेहाथ दबोच लिया। आज आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा ।
विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक ने शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था की वह ठेकेदार है और गत वर्ष ग्राम सेलिया में लघु सिंचाई विभाग की गुल का ठेका लिया था। जिसकी लागत 10 लाख रुपए थी। काम का भुगतान विभाग की ओर से दो बार में किया गया। आरोप था कि इसी भुगतान की एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। सीओ के अनुसार प्रार्थना पत्र की जांच के उपरांत तथ्य सही पाए गए। इस पर इंस्पेक्टर भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। बुधवार को ट्रैप टीम ने लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी 109 केदारपुरम मोथरोवाला देहरादून व हाल मुकुल विहार, तल्ली हल्द्वानी निवासी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को 6 सीजन रिजोर्ट नया गांव कालाढूंगी से रंगेहाथ 50 हजार रिश्वत देते दबोच लिया। जिसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । इधर, विजिलेंस की कारवाई के बाद निदेशक वी मुरुगेशन ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।