राष्ट्रपति फ्लीट की रिहर्सल के दौरान हादसा, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
– देहरादून के हाथीबड़कला में रिहर्सल के दौरान फ्लीट के एक वाहन का एक्सिल टूटा
– अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे तीन वाहनों को मारी टक्कर
– आज दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहीं हैं राष्ट्रपति मुर्मु
Ruchi negi ….. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय दौरे को लेकर चल रही फ्लीट रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार शाम को न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला के पास रिहर्सल की फ्लीट में शामिल एक सरकारी कार का एक्सल टूटने से टायर निकल गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकरा गई। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना से पुलिस के आला अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से दो दिवसीय दौरे पर देहरादून में रहेंगी। पहले ऋषिकेश और फिर दून में अलग-अलग समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभाग करेंगी। उनका रात्रि विश्राम राजभवन में होगा। सोमवार शाम को दौरे से पूर्व पुलिस ने फुल फ्लीट रिहर्सल की। फ्लीट ऋषिकेश से दून में राजभवन के लिए चली। पूरे रास्ते फ्लीट सही रही, लेकिन दिलाराम चौक से न्यू कैंट रोड पर राजभवन जाते वक्त फ्लीट में शामिल पुलिस की एक सरकारी कार का एक्सिल टूट गया और टायर निकल गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे एक के बाद एक तीन वाहनों से टकरा गई। हादसे की चपेट में आए वाहनों में सवार लोग चीखने लगे और आसपास से गुजर रहे राहगीरों में भी अफरा तफरी मच गई। कैंट थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं ने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं आई। फ्लीट की क्षतिग्रस्त कार को बदल दिया गया है।