सितारगंज : विजिलेंस टीम ने सिडकुल के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात लेखाकार को 9000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एल्डिको सिडकुल में प्लाट की रजिस्ट्री की एनओसी के एवज में आरोपित रिश्वत की मांग कर रहा था।
अकाउंटेंट उमेश कुमार जोशी चांदमारी थाना काठगोदाम (नैनीताल) का रहने वाला है। विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एल्डिको सिडकुल में दो प्लांट के लिए आवेदन किया था। जिसका आवंटन होने के साथ ही भुगतान के बाद रजिस्ट्री की गई। लेकिन अकाउंटेंट उमेश जोशी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। वह रिश्वत देना नहीं चाहता था। जिस कारण उसने सतर्कता विभाग में आरोपित की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सतर्कता टीम ने शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
The post विजलेंस ने किया लेखाकार को गिरफ्तार first appeared on Uttarakhand Satyagraha.