यहां सेनिटाइजर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Usha butola : बहादराबाद क्षेत्र में रविवार रात भीषण अग्निकांड हुआ। बहादराबाद-इब्राहिमपुर मार्ग पर पथरी थाना क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में करीब रात नौ बजे अचानक भयंकर आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची उठी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का काला गुबार नजर आया। कंपनी के कर्मचारी जोगेंद्र के अनुसार हादसे के वक्त फैक्ट्री में दो कर्मचारी काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद से अब तक बाहर नहीं निकल सके हैं। कर्मचारी ने कहा कि उसने स्वयं किसी तरह भाग कर जान बचाई। उनको बचाने का प्रयास किया परंतु वह कहीं नजर नहीं आए। भले ही दमकल विभाग और प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रेस्क्यू टीम देर रात तक आग पर काबू पाने की मशक्कत करती रही। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील रसायनों के चलते देर रात तक स्थिति भयावह बनी रही।
रविवार रात करीब नौ बजे के करीब थिनर और सेनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लगी। ज्वलनशील रसायन होने के कारण आग ने अचानक विकराल रूप लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार से घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर और बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु केमिकल से फैली लपटों और जहरीले धुएं के आगे सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए। आग लगते ही फैक्ट्री के आसपास के गांव व आबादी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना। लोग आग का गोला बनी फैक्ट्री के करीब जमा हो गए। हरिद्वार, सिडकुल की दमकल विभाग की टीम के साथ थाना बहादराबाद, थाना पथरी पुलिस भी रेस्क्यू अभियान में जुटी। परंतु देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ज्वलनशील रसायन के कारण आग और फैलती रही। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर तीन से चार लोग फंसे हो सकते हैं। फैक्ट्री का मालिक के अंदर ही फंसे होने की आशंका है। हरिद्वार के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि आग बेहद विकराल है। फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमारी प्राथमिकता आग पर काबू पाने के साथ-साथ अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की है। कितने लोग फंसे हैं, इसकी सही जानकारी आग पर काबू पाने के बाद ही लगेगी। आग बुझाने में पूरी रात लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *