Dehradun….. ट्यूशन सेंटर में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक स्कूल में छुट्टी के चलते 12 वर्षीय बच्ची गिटार सीखने के लिए आरोपित विश्वास के पास जाती थी। इसी दौरान आरोपित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन से पीड़ित ने ट्यूशन जाने से इनकार किया तो स्वजनों ने कारण पूछा।
कई बार पूछने पर बच्ची ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गलत काम किया। सूचना पर तत्काल प्रेमनगर थाना पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार किया। महिला दारोगा ने बच्ची से पूछा की तो उसने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया।