गृह मंत्री का बेटा बनकर विधायक को मंत्री बनाने का झांसा देकर मांगी रकम

Ruchi negi….नैनीताल विधायक सरिता आर्य को मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर रकम मांगने का मामला सामने आया है। ठगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर विधायक को कई फोन किये। मगर पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता से विधायक से ठगी होने से बच गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विधायक सरिता आर्य के जनसंपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम गरवाल ने तल्लीताल थाने में शिकायत देकर कहा है कि बीते 13 फरवरी को विधायक के फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय साह बताया। कहा कि उन्हें मंत्री बनवायेंगे, मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व्यस्त है। जिस कारण उत्तराखंड के निर्णय लेने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। राष्ट्रीय खेलों के समापन के लिए गृहमंत्री हल्द्वानी आ रहे है, तब तक आप दिल्ली आ जाए। कार्यालय में पार्टी फंड जमा करने के बाद 14 फरवरी की शाम केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक आयोजित की जाएगी। जब इस संबंध में विधायक ने जेपी नड्डा से संपर्क कर जानकारी लेनी चाही तो उन्हाेंने इस प्रकार की किसी बातचीत से मना कर दिया। यह फ्रांड कॉल केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश हो सकती है संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 308(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *