आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सामने चुनौती, लापरवाह विभाग

Ruchi negi…..आंगनबाड़ी की गतिविधियों को शामिल किए जाने को लेकर विभाग से मिले मोबाइल फोन जवाब देने लगे हैं। जिससे कार्यकर्ता हर दिन की गितिविधियों को आनलाइन दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। दूसरे ओर विभाग से निर्देश जारी किए गए हैं, कि आफलाइन कार्य करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लाकों में उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बैठक की। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया विभाग से जो मोबाइल फोन कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं। वह जवाब देने लगे हैं। जिससे कार्यकर्ता हर दिन की गितिविधियों को सरकार के पोर्टल पर दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। एक ओर विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं। सभी कामकाज आनलाइन किए जाएं। दूसरी ओर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। विभाग से मिले मोबाइल फोन पोषण ट्रैकर एप को स्पोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। जिससे निजी फोन को प्रयोग में लाना पड़ रहा है। रिचार्ज की धनराशि बढ़ाने को लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास निदेशालय पूर्व में भी पत्र भेजा गया है। बावजूद सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाध्यक्ष सुनीता राणा ने बताया विभाग कार्यकर्ताओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चेतावनी दी मांगों पर तत्काल कार्रवाई न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *