Ruchi negi…..हरिद्वार जिले के हर की पैड़ी के मोती बाजार में एक दुकान में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान में क्रॉकरी और खिलौने आदि समान होने के चलते चंद मिनट में ही आग में विकराल रूप धारण कर लिया। देर रात तक अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, हरकी पैड़ी के मोती बाजार में हरीश अरोड़ा की हैंडीक्राफ्ट्स एंपोरियम के नाम से क्रॉकरी और खिलौने आदि सामान की दुकान है। शनिवार देर रात दुकान में आग लग गई। इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता, चंद मिनट के भीतर ही आग की लपटे दुकान के बाहर निकलने लगी। व्यापारियों ने पहले अपने स्तर से ही आग बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल की टीम आग बुझा रही है।
क्रॉकरी-खिलोने की दुकान में आग लगने से अफरा- तफरी
