Ruchi negi… सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक नर्स लापता हो गई। कई घंटे तलाश के बाद बहुमंजिला अस्पताल के एक शौचालय में नर्स का शव बरामद हुआ। नर्स का मोबाइल भी शौचालय के अंदर पड़ा मिला है। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है।
पुलिस के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी सलोनी सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी। सलोनी गुरुवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे की शिफ्ट में ड्यूटी पर गई थी। शाम करीब पांच बजे सलोनी अचानक लापता हो गई। स्टाफ ने पूरे अस्पताल में सलोनी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, मगर अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। दरवाजा तोड़ने पर अंदर सलोनी का शव बरामद हुआ। सलोनी का मोबाइल फोन भी शौचालय के अंदर ही मिला है। प्रबंधन की सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाते हुए नर्स के स्वजनों से बातचीत की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी अस्पताल पहुंच कर अधीनस्थों और अस्पताल प्रबंधन से घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि नर्स की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण साफ हो पाएगा।
————-
ड्यूटी से गायब नर्स का शौचालय में मिला शव
