Ruchi negi… जिला सहकारी समिति के प्रबंधन समितियों के चुनाव सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने निरस्त कर दिए। प्राधिकरण ने अग्रिम आदेश तक चुनाव पर रोके लगा दी है। अब दोबारा से 39 समितियों में चुनाव कराए जाएंगे। जबकि 21 समितियों में निर्विरोध निदेशक चुने गए थे। 18 समितियों में 18 मार्च को चुनाव होने थे।
दरअसल, जिला सहकारी समिति के चुनाव पर दूसरी बार रोक लगाई गई। 24 फरवरी को जिला सहकारी समिति के चुनाव परिणाम जारी होने थे। लेकिन मांगे राम सिरोही ने उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर की। जिसके बाद उच्च न्यायालय ने चुनाव निरस्त कर दिए थे। लेकिन निर्विरोध चुनी समितियों को राहत दी गयी थी। जब उच्च न्यायालय से रोक हटी तो 18 समितियों में पांच मार्च से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने निर्वरोध चुनी समितियों को भी भांग कर दिया है। अब दोबारा से 39 वार्डों में चुनाव कराए जाएंगे। जिला सहायक निबंधक डा. बीएस मनराल ने बताया प्राधिकरण ने देर शाम आदेश जारी किए हैं। चुनाव निरस्त करने को लेकर प्राधिकरण ने उल्लेख नही किया है। चुनाव निरस्त किन परिस्थितियों में हुए । इस पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।