गंगोत्री-गोमुख ट्रैक रूट पर्यटकों के लिए खोला

Uttarakashi….लंबे इंतजार के बाद शनिवार को गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर्यटक, ट्रैकर व पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए हैं। एक अप्रैल को ट्रैक रूट खोला जाना था। लेकिन ट्रैक रुट पर हिमखंड की वजह से जगह-जगह क्षतिग्रस्त था। गंगोत्री से 18 किमी लंबा गंगोत्री-गोमुख ट्रैक रुट शुरु होता है। देश की सदानीरा गंगा नदी का उद्गम स्थल गोमुख भी इसी ट्रैक रुट पर स्थित है। इस सीजन में बर्फबारी की वजह से ट्रैक रुट पर जगह-जगह अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान दो-तीन बार गंगोत्री नेशनल पार्क की टीम भी ट्रैक रुट खोले जाने की स्थिति का जायजा लेने के लिए ट्रैक रुट पर रवाना हुई। बाद में श्रमिकों की मदद से क्षतिग्रस्त अस्थायी पुलियाओं समेत क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत करवाई गई। पार्क के उप निदेशक हरीश नेगी ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी की अनुमति पर ट्रैक खोल दिया है। सिंगल विंडो सिस्टम के पोर्टल में तकनीकी खामी की वजह से आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं, जिसे देखते हुए फिलहाल आफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे। बताया कि इसके साथ केदारताल ट्रैक को भी खोल दिया गया है। इधर, गढ़वाल हिमालयन ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र राणा ने गंगोत्री व गोमुख ट्रैक रुट खोले जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पर्यटक लंबे समय से ट्रैक रुट के खुलने का इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *