Ruchi negi…..मोरी विकासखंड कार्यालय में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। मृतक हरिद्वार जनपद के कुमराड़ा का निवासी है, जिसकी नियुक्ति गत वर्ष ही मोरी विकासखंड कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हुई थी।
थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह जब देर तक नीसू कुमार(27)पुत्र शीशपाल सिंह अपने कमरे से बाहर नहीं आया और काफी देर तक उसका दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर नीसू को फंदे से उतारा, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष चौहान ने बताया कि नीसू कुमार के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट मिला, जिस पर घर की कुछ परेशानी के चलते मौत को गले लगाने व किसी पर कोई दोष नहीं दिए जाने का उल्लेख किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यहां ग्राम विकास अधिकारी ने किया सुसाइड
